हनीमून


सोचा तो सबने है शादी रचाना
शादी के बाद हनीमून पर भी जाना
पर, आता नहीं हनीमून मनाना
और बीवी से कर  नहीं सकते बहाना;

करने  को चाहा जो तुमने बहाना
और यदि बीवी ने बात नहीं माना
तो पड़ेगा जिंदगी भर पछताना
बीवी देगी बातों -बातों में ताना ;

मैं चाहता हूँ आपकी समस्या सुलझाना
मेरा फर्ज भी बनता है सबको बताना
इसलिए मेरी बातों में गौर फरमाना
शादी के बाद दोनों घूमने को जाना

जाओ चाहे केरला या फिर लुधियाना
अच्छे से होटल में कमरा बुक कराना
कभी घुमाना तो कभी शॉपिंग कराना
कभी एक दूसरे के चछुओं में खो जाना
बाथरूम में दोनों साथ - साथ नहाना
उभारों पे हाथों को गोल - गोल घुमाना
यही तो है हनीमून मनाना।


(  कवि मनीष सोलंकी )