इजहार

तुझे देखने को उत्सुक रहता हूँ ,
कुछ कहने से पर डरता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो,
मैं प्यार तुम्हीं से करता हूँ ;

तड़पा न ऐसे ओ सनम ,
आ प्यार कर लें मिलके हम ;
दिल में हैं अरमा बहुत ही ,
पर ,कहने से ही डरता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो ,
मैं प्यार तुम्हीं से करता हूँ ;

ना ऐश ,ना शिल्पा से कम ,
तुम देखने में हो पूनम ,
तेरा नाम भी तो वही है ,
जो वास्तव में सही है;
ये सब बातें इस काव्य मे,
इजहार तुम्ही से करता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो ,
मै प्यार तुम्हीं से करता हूँ ;

ए जानेमन सुन ले जरा ,
ये प्यार का इजहार है ,
कुछ भी समझ इसको मगर ,
ये प्यार है,बस प्यार है ;
आँखें बंद करूँ जब भी ,
दीदार तेरा ही करता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो ,
मैं प्यार तुम्हीं से करता हूँ;

मैं सोंचता हूँ हर वक़्त तुझे ,
हर वक़्त तू मेरी बातों में ,
हर पल मैं  चाहूँ तुझको ,
तू हर पल मेरी सासों में ;
बैठ तेरे तस्वीर के आगे ,
आहें भरते रहता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो,
मै प्यार तुम्हीं से करता हूँ ;

कहने कि हिम्मत भले न हो,
पर ,प्यार बहुत ही दिल में है,
क्या होगा तेरा उत्तर ,
ये सोच के दिल मुश्किल में है;
दो लफ्ज़ में ना कह पाया तो,
दो पंक्ति में लिख देता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो,
मैं प्यार तुमहीं से करता हूँ ;

तू सुन लेना इजहार मेरा,
तू करले मुझसे प्यार जरा ,
लिख देना कोरे कागज पे ,
दो पंक्ति भी इजहार भरा ;
किसी और की ना होना,
बस यही गुजारिश करता हूँ ,
तुम याद बहुत ही आती हो ,
मैं प्यार तुम्हीं से करता हूँ।

                                                                                    (कवि मनीष सोलंकी )

जीवन ; एक संघर्ष पेट की खातिर
इजहारइजहार-२
इजहार-३ ब्रेकअप पार्टी
विवाह वासना की उपासाना
नारी देश के दुश्मन
कि जो तु मुस्कुराती है अब कहा
ऐसी जुदाई क्या खूब लड़े नैना मेरे
बदहाल पश्चाताप
पत्नी - देवी उमंग
Desire इश्क घटनाक्रम
बसंती हवा अचरज
ये जमाना हनीमून
विनय दिल मांगे मोर
व्यथा मुझको मेरा प्यार मिला
जुल्फों के जूं अधूरे सपने
निराशा सखे
ग़ज़ल जननी
मैं कलाकार, संगमरमर बदन